Funny Engineering Jokes,One Liners,Quotes,Trolls On Engineers

Enjoy hilarious puns on engineering students,engineers & their college life 

प्लम्बर:सर, नल ठीक हो गया
लेबर चार्ज 800 रुपैये..
इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी!
__________________________________

Funny Hindi Engineering Jokes

_____________________________________________________________________________
रोंगटे खड़े करने वाली खबर
एक सच्ची घटना जिसे सुनकर इंसान की रूह काँप जाये ,,
लेकिन जालिमों के हाथ तक नहीं काँपे ,,
इंदौर की एक 17 साल की लड़की,
जिसने अभी अभी 12 पास किया था,
.
.
और
.
.
अभी जो उसके enjoy करने के दिन थे ,,,
उसके सगे मामा ने बहला फुसला कर ,,
.
.
उसका ,,
.
.
enginering का फॉर्म भरवा दिया
_____________________________________________________________________
एक इंजिनियर को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस….

एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है

इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी

मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है

इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये…

डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने

मरीज(डॉक्टर) : साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है

इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ

मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है

इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए…

इस बार डॉक्टर गुस्से में गया

मरीज(डॉक्टर) : मेरी नजर कम हो गई है

इंजीनियर : इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।

मरीज(डॉक्टर) : यह तो पांच सौ का नोट है।

इंजीनियर : आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये !
______________________________________________________________________
funny engineering college jokes in hindi
______________________________________________________________________
इंजीनियरिंग स्टूडेंट 1 -यार धोका हो गया !
इंजीनियरिंग स्टूडेंट 2 - क्यू रे क्या हो गया ?
इंजीनियरिंग स्टूडेंट 1 - मेने घर से बुक्स केलिए पैसे मंगवाए थे।उन्होंने बुक्स ही भेज दी
______________________________________________________________________