Hilarious Jokes In Hindi Font For Whatsapp

काश कोई हमारे पास भी आता और कहता कि- ‘ये लो “Blank Cheque” और निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से :P
____________________________________________________

गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,कभी रूठ जाऊं तो मना लेना,कल का क्या पता हम हो न हो,इसलिए जब भी मिलूं,कभी समोसा और कभी पानी पूरी खिला देना ;)
____________________________________________________
hindi jokes for whatsapp

आज मैंने मॉ से पुछा : मॉ मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये क्या करुं ?
मॉ ने बडे प्यार से बोला पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाईल फोड़ । मेरी प्यारी मॉ |
____________________________________________________

Selfie लेने वालो के हाथ कानून से भी लंबे होते है...
चाणक्य ने रफ कॉपी में लिखा था |
____________________________________________________

खूब लंबा-तगड़ा एक पहलवान बस में चढ़ा।

कंडक्टर: भाई साहब, टिकट?
पहलवान: हम टिकट नहीं लेते।

कंडक्टर डर के मारे कुछ नहीं कर सका।
लेकिन कंडक्टर ने इस बात को दिल पर ले लिया।
कंडक्टर जिम जाकर खूब मेहनत करने लगा।

पहलवान रोज बस में चढ़ता।
कंडक्टर रोज पूछता: भाई साहब, टिकट?
पहलवान रोज जवाब देता: हम टिकट नहीं लेते।

कण्डक्टर ने बात को दिल पर ले ली..
रातोँ की नीँद उड़ गई
ख़ून ख़ौल उठा..

5 महीने में कंडक्टर ज़िम में कसरत करके पहलवान की तरह तगड़ा हो गया।

पहलवान फिर बस में चढ़ा।
कंडक्टर: भाई, टिकट ले ले।
पहलवान: हम टिकट नहीं लेते।

कंडक्टर छाती चौड़ी करके बोला: क्यों नहीं लेता बे?
पहलवान: पास बनवा रखा है, इसीलिए नहीं लेता

कुछ बातें दिल पे नही लेनी चाहिए :D
____________________________________________________

पति – आजकल तुम न ciggrate पीने से हो रोकती ना शराब पीने से। …. क्या सब शिकायतें ख़त्म ?
पत्नी : नहीं … LIC वाला परसो ही सब फायदे बता कर गया है.
____________________________________________________

जवाहरलाल नेहरू ने कहा है : ” आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। ”
महात्मा गाँधी ने कहा है : अपने शत्रु से प्रेम करो। ”
अब बड़ा कन्फयूसन है किसकी सुने …. बापू की या चाचू की ?
____________________________________________________

औरतो को खुश करने में सौ स्यापे होते है

आदमियों का क्या...

औरत देखते ही खुश हो जाते है !
____________________________________________________
whatsapp joke in hindi language

एक स्कूटर के आगे "Press" लिखा हुआ था।
पूछा किस अखबार में काम करते हो?

बोला "साहब धोबी हूँ, सोसाईटी में कपड़े प्रैस करता हूँ.
____________________________________________________

"दिल खोल कर हंसो"


टीचर: बच्चों वादा करो कभी शराब ,सिगरेट नही पीयोगे.

बच्चे: नही पीयेंगे.

टीचर: कभी लड़की का पीछा नही करोगे.

बच्चे: नही करेंगे.

टीचर: लड़कियों से दोस्ती नही करोगे.

बच्चे: नही करेंगे.

टीचर: वतन के लिये जान दे दोगे.

सारे बच्चे एक साथ बोले:दे देंगे ,
ऐसी जिंदगी का करेंगे भी क्या.
____________________________________________________

बिना किसी फिल्टर के अपनी असली DP अपलोड करने का स्टंट करने वाली लड़कियों को भी एक ‪# ‎भारतरत्न‬ देना चाहिए.
____________________________________________________

कर दिया उस ने block मुझे Attitude दिखा के...
और अब हाल पूछती है मेरा
Fake ID बना के .
____________________________________________________

बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.

पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?

बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?
____________________________________________________

पप्पू मुंबई घुमने गया
सुबह का वक्त कालेज और आफिस जाने के लिए लोगों की भीड.

पप्पू एक लोकल बस स्टैँड पर पहुँचा.
बस आई पप्पू के आगे कालेज जाने वाली लडकियां खडी थी.
वो सब बस मेँ चढ गई.

जैसे ही पप्पू का नंबर आया कंडक्टर बोला - नो मोर.. नो मोर

पप्पू- वाह बेटा..मोरनी सब चढा ली और मेरा नंबर आया तो नो मोर !
____________________________________________________

संता क्लास मे हंस रहा था.
1 लड़की बोली स्टॅंड अप कौन हो तुम?

संता :- तुम कौन हो?

लड़की :- मे मॉनिटर हूँ.

संता :- हा.हा.हा.हा.हा.
तेरे दिन गये पगली अब लॅपटॉप और एलसिडी का ज़माना है!
____________________________________________________

शेर शेरनी को किस करने लगा शेरनी उसे रोककर, इधर उधर दखने लगी!

शेर: क्या हुआ?

शेरनी: देख रही हुं, आस पास “डिसक्वरी चेनल” वाले तो नही...साले MMS बना लेते हैं!
____________________________________________________

भले ही खुद के घर में हफ्ते भर, 'आलू', 'करेला' और 'लौकी' बनती हो.
मगर,
शादी में खाने की 'बुराई' तो ऐसे करते है,
जैसे रोज 'संजीव कपूर' से खाना बनवाते हो !
____________________________________________________

एक पागलखाने में दो पागल थे। एक दिन जब वे दोनों पागलों के लिये बनाये गये नहाने के तालाब के किनारे टहल रहे थे तभी अचानक एक का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा।

उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूबने लगा। अपने दोस्त को डूबते देख दूसरे ने फौरन पानी में छलांग लगायी और बड़ी मेहनत करके उसे जिन्दा बाहर निकाल लाया।

जब यह खबर पागलखाने के अधिकारीयों को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने सोचा कि अब ये बिलकुल ठीक हो गया है। जिसने भी ये कारनामा सुना उसने यही राय दी कि अब वह ठीक हो गया है। अब वह पागल नहीं है। अधिकारीयों ने उसे पागलखाने से रिहा करने का निश्चय कर लिया।

अगले दिन अधिकारी ने उसको अपने कैबिन में बुलाया और कहा, "तुम्हारे लिए दो खबरें हैं; एक बुरी और एक अच्छी। अच्छी खबर यह कि तुम्हें पागलखाने से छुट्टी दी जा रही है क्योंकि अब तुम्हारी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है। 

तुमने अपने दोस्त की जान बचाने का जो कारनामा किया है उससे यही साबित होता है और बुरी खबर यह है कि तुम्हारे दोस्त ने ठीक तुम्हारे उसकी जान बचाने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मर चुका है।"

पागल ने जवाब दिया, "उसने खुद अपने आपको नहीं लटकाया। वह तो मैंने ही उसे सूखने के लिये वहां लटकाया था। तालाब में गीला हो गया था न।
____________________________________________________

नया जादू.-

एक ग्लास मे ठंङा पानी लीजिये
और अपने बाजू मे बैठे हुए आदमी के सर पर डाल दीजिये……

वह आदमी तुरंत गरम हो जाएगा !
____________________________________________________

whatsapp funny jokes in hindi language font

Wife: सुनते हो जी..?
मुझे Happiness की spelling बताओ!!

Husband: लिख… UNMARRIED.
____________________________________________________

सुनो जान ज़रा तमीज से पेश आ

मेरा चाइना वाला मूड है, कभी भी खराब हो सकता है.
____________________________________________________

hindi whatsapp jokes

खतरों के खिलाड़ी तो असल में वो लडके है,

जो घर के बाहर घने कोहरे का फायदा उठाकर,

सिगरेट के दो-चार कश मार देते हैं.
____________________________________________________

Winter special

शेविंग से डर नहीं लगता साब
:
नाईं के फुव्वारें से लगता है.
____________________________________________________

चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूँ उनका मकसद हैं मिसाल-ए-हूर हो जाना अब कौन समझाये इन लड़कियों को मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना.
____________________________________________________

अपवाद:
लड़के की सफलता के पीछे एक लड़की का हाँथ होता है।
In General:
लड़के की असफलता के पीछे लड़की का हाँथ होता है ।
____________________________________________________

एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी उसकी सहेली बोली-शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?
लड़की-हाँ कर ली, बस सिम तोड़कर फेंकना बाकी हैं.
____________________________________________________

जब कोई काण्ड हो जाए

दूसरों के माँ बाप >हमारा बच्चा ऐसा कर ही नहीं सकता जी.

मेरे माँ बाप >इसी कंजर ने किया होगा हम तो खुद परेशान हैं इससे.
____________________________________________________

1000 का नोट
और
एक्स-रे की रिपोर्ट,

बन्दा भले ही उसके विषय में कुछ भी ना जानता हो,
पर हाथ में आते ही ऊँचा करके देखता जरूर है।

है न सच?
____________________________________________________

आज का ज्ञान:

अगर ATM कि लाइन में आपके पीछे सुंदर लड़की खडी हो तो भी पैसे उतने हि नीकाले जितनी आपको जरूरी हो !
____________________________________________________

एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?

बच्चा बहुत ही शरारती था...

वो बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?
____________________________________________________

मेले मे घोषणा हुई

एक बच्चा मिला है, जिन का है ,आकर ले जायें.

Santa भीड़ से: मुझे भी दिखाओ, मुझे भी दिखाओ...जिन का बच्चा कैसा होता है ?
____________________________________________________

गुलाम बनकर जिओगे तो कुत्ता समझकर लात मारेगी ये दुनिया.

🏽नवाब बनकर जिओगे तो,सलाम ठोकेगी ये दुनिया.

ऐसे स्टेटस रखने वाले लड़के को बाजु की दुकान से सिगरेट का पैकेट लाने के लिए भेजा जाता है।
____________________________________________________

लोग अक्सर स्टूपिड सवाल पूछते हैं -

बस में एक मोटी औरत मेरे पैर
पर चढ़ गई और पूछती है, अरे बेटा लगी तो नहीं?

नहीं आंटी, बहुत मजा आया, दोबारा करो ना !

आधी रात को फोन बजता है और
पूछते है, सो रहे थे क्या?

नहीं लेटकर मरने की प्रेक्टिस कर रहा था !

जब मेरे छोटे बाल देखे तो पूछेंगे,
यार बाल कटवाए क्या?

पता नहीं यार रात को सोया,
सुबह उठा तो बाल अंदर चले गए !

मेरे लैण्डलाइन पर फोन  करके पूछेंगे - कहां हो?

"यार मार्केट में हूं,फोन गले में लटका कर
ले आया हूं!"
____________________________________________________

डॉक्टर ने मरीज़ की जांच करने के बाद कहा
आपके कोई पुरानी बीमारी है
जो आपके शरीर को धीरे धीरे खा रही है
मरीज़ – डॉक्टर साहब ! थोड़ा धीरे बोलियें वो बाहर ही बैठी है |
____________________________________________________

funny messages in hindi font for whatsapp

मैथेमैटिक्स में हमेशा fail होने वाले लडके भी
1 क्वाटर के 3 बराबर पेग ऐसे बनाते है जेसे किसी लैब में
Scientist हो.
____________________________________________________

ना जाने कौन कौन से विटामिन और प्रोटिन्स हैं दारु मे ?

अन्दर जाते ही पहलवान type फिलिंग  देना शुरु कर देती है.
____________________________________________________

शिक्षक: बच्चों बताओ..
ये कौन सा काल (Tense) है,
"भारत में भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा?"

छात्र: मास्टर जी.
''असंभव काल''
____________________________________________________

तिजोरी पर लिखा था -
तोड़ने की जरूरत नहीं..
बटन दबाओ खुल जाएगी।

बटन दबाते ही पुलिस आ गई..

पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है?
चोर : मां कसम.
आज इंसानियत पर से विश्वास उठ गया!
____________________________________________________

झूठ बोलने की भी हद होती है।

उधार दिए हुए पैसे वापस लेने के लिये मैने दोस्त के घर पर Landline पर फोन किया तो उसका जवाब सुन कर मैं तो बेहोश होते होते बचा।

बोला " Drive कर रहा हूँ
बाद में फोन करता हूँ।"
____________________________________________________
hindi whatsapp hilarious jokes

🏻 एक ‘अँधा आर्मी में भर्ती होने के लिए गया।
.
🏻 मेज़र:-‘मैं तुम्हे किस काम के लिए रखूं?
.
.
.
अँधा:-अंधाधुंध फायरिंग के लिए।
____________________________________________________

पति के हमेशा  मोबाइल में घुसे रहने से परेशान बीवी ने ऐसी धमकी दी की पति सुधर गये.

"तुम जितना वक्त Facebook,Whatsapp,Twitter को दोगे।"

"मैं उतना ही वक्त Flipkart,Amazon और Snapdeal को दूंगी।"
____________________________________________________

बीवी पोछा लगा रही हो तो...साला पैर बचाकर ऐसे निकलना पड़ता है,

जैसे नक्सलियों ने लैंडमाइन बिछा रखा हो और गलती से बारूद फट न जाए।
____________________________________________________

शेर और शेरनी पेड़ के नीचे बैठे थे,
इतने मे अचानक 1 हिरन उनके सामने से तेजी से भागता हुआ निकल गया..
शेरनी -ये क्या था?
शेर -"FAST FOOD"
____________________________________________________

पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश
____________________________________________________

एक नई App आई हे..
एक घंटा मोबाइल नही छुओ तो,
मोबाइल से आवाज आती है…
“मालिक, जिन्दा हो या चल बसे।”
____________________________________________________

हवालदार : जनाब हमने शराब से भरा ट्रक पकड़ लिया है,

इंस्पेक्टर : शाबाश बहुत अच्छे...

हवालदार : आगे क्या हुकुम है जनाब ?

इंस्पेक्टर : अब एक ट्रक सोडा और एक ट्रक नमकीन का भी पकड़ लो ।
____________________________________________________

खुश रहा करो दोस्तों
पता नही कब शादी हो जाये ..!
____________________________________________________

माँ जब जगाती थी तो कभी लेट नहीं होते थे क्योंकि...
माँ के पास Snooze के बाद एक और Option होता था। पता क्या...

थप्पड़!
Smartphone में वो बात कहाँ!
____________________________________________________